Wednesday, April 16, 2025
HomeAccident NewsAccident News: होली पर खून से लाल हुई सड़कें, अलग-अलग जिलों में...

Accident News: होली पर खून से लाल हुई सड़कें, अलग-अलग जिलों में हादसों में कई मौतें

अयोध्या में भीषण सड़क दुर्घटना में चार की मौत

लखनऊ। होली के दिन अयोध्या में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिले के थाना हैदरगंज के पारारामपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। चारों युवक होली खेलने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गए। टकराने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना में बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई।

इसके अलावा, सीतापुर और अमेठी में हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें कुछ गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। सीतापुर में तेज रफ्तार बाइक जहां बिजली के खंभे से टकरा गई तो वहीं अमेठी में आमने-सामने दो बाइकों की भिड़त हो गई।

सीतापुर में खम्भे से टकराई बाइक, दो की मौत, बाइक भी जली

कोतवाली तालगांव क्षेत्र के लहरपुर बिसवा मार्ग पर न्यामूपुर के पास बाइक सवार दो युवक बिजली के खंभे से टकराये। इसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद एक युवक की मौत अस्पताल में हुई। दुर्घटना में बाइक भी जल गई।

बाइक पर सवार जितेंद्र (30 ) निवासी ग्राम मालीपुर थाना सदरपुर व उसका रिश्तेदार विनोद (30) लहरपुर की तरफ से गांव जा रहे थे। तभी उनकी बाइक अकबरपुर व ग्राम न्यामूपुर के मध्य लगी गुड बेल के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी किदोनों बाइक सवार युवक उछलकर दूर खाईं में जा गिरे। दुर्घटना से बाइक से छलके पेट्रोल से बाइक में आग लग गई और बाइक जल गई।

पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

आमने-सामने टकराई दो बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत

अमेठी जिलों में होली के दिन दो बाइकों के आमने-सामने टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक मृतक पास के ही गांव भोये जबकि दूसरा प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जामो सीएचसी पहुंचाया। जहां से स्थिति गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरीगंज जामो मार्ग स्थित लालूपुर गांव के पास का है।

एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, बेटे की मौत

अयोध्या – रायबरेली हाईवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के चंद्रभान पाठक का पुरवा के पास शुक्रवार को एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जबकि उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। एसयूवी तेज रफ्तार से कुमारगंज की तरफ जा रही थी। इसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। बाइक पर सवार सरियावां के बेलदार पुरवा निवासी रामसेवक और उनकी पत्नी घायल हो गए। जबकि 10 वर्षीय बेटे कुणाल की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। दुर्घटना करने वाली एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments