Home उत्तर प्रदेश Meerut जिला सैनिक बंधु की बैठक में आयी कई शिकायतें

जिला सैनिक बंधु की बैठक में आयी कई शिकायतें

0
  • जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

मेरठ। जिला सैनिक बंधु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी मेरठ, कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में की गई। सैनिक बन्धु बैठक में प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार उपस्थित रहे।

इस बैठक में जमीन और पुलिस से संबंधित शिकायते रही। बैठक में सबसे अहम मुददा एक्स हवलदार सुशील कुमार निवासी-ग्राम-नीमका तहसील-मवाना के रहने वाले है, उनका एक साल से जमीन विवाद चल रहा है, आज की सैनिक बन्धु बैठक में जमीन का अवैध कब्जा बताया गया और एसडीएम से मिलने को कहा गया। दूसरा मुददा सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार दिनांक 12 जून 2003 को शहीद हो गये थे। प्रार्थिनी को कृषि हेतु आंवटन का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी द्वारा पत्र लिखा जा चुका है। तीसरा मुददा बिमलेश देवी का रहा। जिनका आवास प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है, जबकि उसकी दाखिल खारिज हो चुकी है। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने एडीएम से मिलने को कहा। उन्होने कहा कि भूतपूर्व सैनिको एवं उनके शहीद आश्रितो की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

पुलिस विभाग से सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्यों को अपनी तरफ से निस्तारण करने का पूरा प्रयास कर रहे है। ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चर्क्र उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड और कर्नल डीएस वर्मा, कर्नल वेटरंस भी उपस्थित रहे। जिला सैनिक अधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक बहुत आशा लेकर इसमें भाग लेते है और इस उम्मीद से कि उनकी समस्याओं का समाधन निकाला जायेगा। बैठक के अन्त मे कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिक की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here