– हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में शोक का माहौल छा गया।
मेरठ। मवाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जन्धेड़ी गांव निवासी राजकुमार शर्मा (पुत्र चंद्रमल) को राफन मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। राजकुमार शर्मा राफन मोड़ स्थित एक स्कूल में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। यह घटना सुबह 8:44 बजे उस समय हुई जब वे सड़क पार कर चाय पीने जा रहे थे। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरा और एक निजी एम्बुलेंस की सहायता से पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में शोक का माहौल छा गया।
परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। अभी तक दुघर्टना को लेकर परिजनों की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।



