कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे पर प्रधानमंत्री के प्रति घृणा करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला था। वहीं दोपहर होते ही इस पर खड़गे की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री को जनगणना, जातिगत जनगणना और मणिपुर जैसे गंभर मुददों पर ध्यान देना चाहिए।
खड़गे ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि “गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर, Census और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। आपकी सरकार का ही सर्वे कहता है कि शहरी सीवरों, सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले 92% कर्मचारी SC, ST, OBC वर्गों से आते हैं। भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में इसलिए है, क्योंकि तब पता चल जाएगा कि SC, ST, ОВС, EWS व सभी वर्ग कौन-कौन से कार्यों से अपना जीवन-यापन कर रहें हैं। उनकी आर्थिक और सामाजिक स्तिथि क्या है? उनको किस तरह की सरकारी योजनाओं का targeted लाभ मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना करवाने के लिए दृढ प्रतिज्ञ है। हम यह करवाकर ही रहेंगे।”



