मुंबई। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग दवा को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है। मल्लिका शेरावत ने भी एक वीडियो बनाकर बॉटोक्स और फिलर्स को इस्तेमाल ना करने और नैचुरल ब्यूटी को निखारने पर बात की थी। अब राखी सावंत भी इस मुद्दे में कूद पड़ी हैं और उल्टा मल्लिका को ही जमकर खरी खोटी सुना दी है। मल्लिका का ये वीडियो शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आया है जिनकी जान कथित तौर पर एंटी-एजिंग दवा के रिएक्शन ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली ने कथित तौर पर भूखे पेट एंटी-एजिंग का इंजेक्शन ले लिया था जिससे उनका बीपी गिर गया और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। इस वीडियो में राखी ने शेफाली को याद करते हुए फैंस से कहा कि अगर उन्हें भूख लगती है तो खाना खा लेना चाहिए। उन्होंने कहा- ह्यमैं तो डर गई, भूख लगे तो खाना खा लेना चाहिए। शेफाली मिस यू, उसका बीपी लो हो गया था।
बॉलीवुड में रहने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, मैं तो सारी जिंदगी भूखी रही हूं, अब भर-भरकर खाती हूं, भूखा नहीं रहती मैं। अब मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना, ये मत कहना मोटी है। पतले रहेंगे तो बीपी डाउन हो जाता है। उन्होंने आगे कहा- ह्यमैं तो बहुत सुंदर हूं, शेफाली को देखकर डर लग गया, मैं तो दुबई में अकेली रहती हूं, थोड़ी भूख लगते ही खाना शुरू। क्यों इतना पतला होना है, अब मैं डाइटिंग नहीं करूंगी, जिम करूंगी। तकदीर से काम मिलता है। अब मैं पतले-दुबले का फिल्टर लगाउंगी।
मुझे सबक मिल गया, हर दो घंटे में खाना खाओ। राखी ने वीडियो में आगे कहा क्या है ये? ऊपर से मल्लिका शेरावत बोलती है मैं नैचरल हूं। बोटोक्स की वजह से शेफाली को कुछ हुआ है। क्या गलत है? हम नहीं जानते? फोरेंसिक रिपोर्ट, डॉक्टर बताएंगे ना उसको ये हुआ था? मल्लिका शेरावत तुम बहती गंगा में हाथ मत धो। किसी का अच्छा नहीं कर सकती तो बुरा भी मत करो। खुद तो अमेरिका में सेट हो गईं। तुम मत बोलो किसी को।