मेरठ। शुक्रवार को मोदीपुरम स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एमएसबी प्रिंस वासु उपाध्याय और एमएसबी प्रिंसेस महविश को चुना गया।
दीपक शर्मा को एमएसबी जीनियस (बॉयज) व वंशिका अहलावत को एमएसबी जीनियस (गर्ल्स) चुना। सजल को एमएसबी स्पोर्ट्समैन और लव शर्मा को एमएसबी आलराउंडर, खुशी चौधरी को एमएसबी मोस्ट रेगुलर व शगुन धनकड़ को एमएसबी आलराउंडर (गर्ल्स) का खिताब दिया। एमएसबी मिस फेयरवेल रिजा व मिस्टर फेयरवेल विशाल को दिया। डा. राजीव कुमार भारद्वाज, प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा, दुर्गेश पालीवाल समेत अन्य मौजूद रहे।