Friday, July 18, 2025
HomeEducation Newsइग्नू की कार्यशाला में मनाई गई मकर संक्रांति

इग्नू की कार्यशाला में मनाई गई मकर संक्रांति


शारदा रिपोर्टर मेरठ। इग्नू स्टडी सेंटर, मेरठ कॉलेज के अन्तर्गत शिक्षा विभाग में चल रही इग्नू बी•एड द्वितीय वर्ष की कार्यशाला के अन्तर्गत मकर संक्रांति का पावन त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग द्वारा की गयी तथा विशिष्ट अतिथि इग्नू स्टडी सेंटर, मेरठ कॉलेज के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज रहे।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवेक गर्ग ने बताया की मकर संक्रांति का त्यौहार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसीलिए इसको मकर संक्रांति कहते हैं। मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति के सूर्य ग्रह की स्थिति उसकी कुंडली में कमजोर है तो मकर संक्रांति के दिन दान करने से लाभ होता है।

इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि मकर संक्रांति का दिन सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखता बल्कि इसका संबंध विज्ञान कृषि एवं सामाजिक जीवन से भी है। मकर संक्रांति को उन्होंने नई ऊर्जा नई फसल और नई शुरूआत का प्रतीक घोषित किया। उन्होंने आगे बताया कि आज के दिन खिचड़ी बनाने और दान करने की परंपरा भी विशेष महत्व रखती है खिचड़ी भगवान विष्णु को समर्पित रहती है।

शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर सुधीर कुमार पुन्डीर, प्रोफेसर मन्जू गुप्ता, प्रोफेसर शलिनी त्यागी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामवीर , जितेन्द्र कुमार एवं जयवीर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments