Tuesday, April 22, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशNoida Car Accident: नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पोल से...

Noida Car Accident: नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पोल से टकराई, तीन युवकों की मौत

- नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे लगे एक खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

  • तेज रफ्तार से अनियंत्रित हुई कार,
  • मरने वालों में दो सगे भाई।

नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को जानकारी दी। बताया गया कि मृतकों के पिता नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर जूनियर इंजीनियर है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दिल्ली की ओर से एक टियागो कार आ रही थी। अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वो सेक्टर-125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास यूनीपोल के खंभे से टकरा गई। कार के एयर बैग नहीं खुले जिससे तीनों को गंभीर चोट लगी। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, सेक्टर-126 थाना पुलिस पहुंची। एम्बुलेंस के जरिए तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में हुई है। तीसरे की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

बताया गया कि जिस समय कार पोल से टकराई 100 से 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार थी। सामने से टकराने की वजह से आगे का हिस्सा डेमेज हुआ। अधिकांश चोट सिर में लगी, जिससे तीनों को ही बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था। सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने यातायात और लोगों की भीड़ वहां से हटाया। यातायात सामान्य किया गया। बहरहाल सड़क हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments