नई दिल्ली। डायरेक्टरेट जनरल आॅफ सिविल एविएशन ने इंडिगो पर बड़ा एक्शन लेते हुए चार फ्लाइट आॅपरेशन इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। डीजीसीए का कहना है कि ये कर्मचारी मुश्किल में फंसी इंडिगो की सुरक्षा और आॅपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे।
दरअसल, डीजीसीए का मानना है कि इन कर्मचारिओं की ओर से एयरलाइन के इंस्पेक्शन और मॉनिटरिंग में लापरवाही की वजह से यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में इंडिगो ने अपनी हजारों उड़ानों को रद कर दिया था। इसके कारण देश भर में लाखों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।
बताया जा रहा है कि डीजीसीए ने क्रू के इस्तेमाल और रिफंड समेत अलग-अलग आॅपरेशन की देखरेख के लिए गुरुग्राम में एयरलाइन के आॅफिस में दो टीमें तैनात की हैं। ये निगरानी टीमें शाम 6 बजे रेगुलेटर को प्रतिदिन रिपोर्ट देंगी।


