Thursday, August 7, 2025
HomeAccident Newsजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी सीआरपीएफ जवानों की...

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी, 3 की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की गाड़ी खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई है। हादसे में कई सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं।

उधमपुर एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments