– अगया पुल पर सुबह हुआ हादसा, एम्बुलेंस देर से पहुंचने पर घायल हुए परेशान।
महराजगंज। शुक्रवार सुबह तीन रोडवेज बसों की टक्कर हो गई। हादसे में बसों में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। 15 की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तीसरी बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थीं, जिसके कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 25 से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के बाद करीब आधा घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों और राहगीरों ने ही घायलों को बसों से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने पांच से ज्यादा डॉक्टरों की टीम लगाई है और इलाज के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड और बारिश को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी मामले की जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।