शारदा रिपोर्टर मेरठ। राजू की कुईया स्थित प्राचीनतम एव सिद्धपीठ नरसिंह भगवान मंदिर मे गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी नरसिंह भगवान चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। प्रात: 12 बजे प्रभु नरसिंह भगवान की महाआरती हुई, तत्पश्चात महा भंडारा का वितरण मंदिर के प्रांगण में भ्रमण कराया गया व सांय काल तक महा भंडारे का वितरण भक्तों के लिए किया गया ।
चतुर्दशी महोत्सव में मुख्य सहयोग समस्त मंदिर के पदाधिकारी , नरेश चौबे ,मयंक अग्रवाल हर्ष शर्मा, संजीव गोयल,विशाल वर्गये, निशु शर्मा, अनुराग मिश्रा ,मनन,संजय रस्तोगी, परमानंद रस्तोगी ,मोहित,पिंटू रस्तोगी,रितेश एव समस्त मोहल्ला वासियो का सहयोग रहा।