spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलोकसभा चुनाव 2024: किसी ने निकाला रोड शो तो किसी ने की...

लोकसभा चुनाव 2024: किसी ने निकाला रोड शो तो किसी ने की नुक्कड़ सभाएं

-

  • अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने प्रचार और संपर्क में झोंकी ताकत।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अंतिम दिन जो अब तक कहीं नहीं गया, वहां भी पहुंचने का प्रयास करता नजर आया।

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला गया। बच्चा पार्क से कैंट विधायक अमित अग्रवाल के निर्देशन में रोड शो शुरू होने से पहले अरुण गोविल ने कचहरी परिसर में जाकर अधिवक्ताओं ने जनसंपर्क किया। इसके बाद बच्चा पार्क पहुंचकर रोड शो में शामिल हुए। यह रोड शो बच्चा पार्क से बेगमपुल, आबूलेन, सदर बाजार होता हुआ सदर थाना पहुंचा।

वहीं बसपा प्रत्याशी देववृत त्यागी ने समर्थकों के साथ हापुड़ अड्डा, भूमियापुल, प्रहलाद नगर, तारापुरी, लिसाड़ी रोड, समर गार्डन, शारदा रोड, ब्रहमपुरी, टीपीनगर, बागपत रोड आदि क्षेत्र में वाहनों के काफिलों के साथ रोड शो निकालते हुए जनसंपर्क किया।

 

वहीं सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने भी शहर के गंगानगर, अब्दुल्लापुर, मेदपुर, पचपेड़ा, भावनपुर, स्याल, मुबारिकपुर, जई, मानपुर, कुलीपुर, बहलोलपुर आदि क्षेत्र में रोड शो के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व विधायक योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts