spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSLLB छात्र हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ऑफिस पर धरने...

LLB छात्र हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ऑफिस पर धरने पर बैठे छात्र

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व दहाड़े गांव के रहने वाले दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में चार दिन बाद भी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते सोमवार को काफी संख्या में छात्र पीड़ित परिवार के समर्थन में एसएसपी ऑफिस पहुंचे और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।

 

छात्रों ने एसएसपी से उनके बीच पहुंचकर समस्या सुनने को कहा। इस दौरान सीओ सिविल लाइन ने छात्रों को समझने का प्रयास किया और एसएसपी के सामने अपनी बात रखने को कहा। उसके बाद कुछ छात्र एसएसपी से मिलने पहुंच गए और हत्याकांड से संबंधित हथियारों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही छात्रों ने सरधना थाना प्रभारी द्वारा पकड़े गए आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। जहां एसएसपी ने पीड़ित परिवार व छात्रों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।

 

सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी मोहित पुत्र अनिल सोम की चार दिन पहले गांव के ही रहने वाले दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि युवक एलएलबी द्वितीय का छात्र था गांव का ही रहने वाला दबंग परिवार रास्ते के विवाद को लेकर मृतक और उसके परिवार से रंजिश रखता था जिसके चलते जिसके चार दिन पहले दबंगों ने मोहित को घेर कर उसको गोली मार दी थी। गोलियों की आवाज से गांव में भगदड़ मच गई थी और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खून से लटपट मोहित को ग्रामीण व परिजन सरधना सीएचसी ले गए। बताया जा रहा है कि दो गोली लगने के कारण मोहित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

 

हत्याकांड को लेकर परिवार के लोगों ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी थी लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसके चलते आरोपी गांव में खुले घूम रहे हैं जो कभी भी पीड़ित परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

चार दिन बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो युवा दल के राष्ट्रीय संरक्षक तरुण मलिक पीड़ित परिवार से मिले और उनके समर्थन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया साथ ही धरने पर बैठ गए वहां मौजूद सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने छात्रों को समझने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी देर तक चले हंगामा के बीच जब एसएसपी नहीं पहुंचे तो छात्र आक्रोशित हो गए और धरने के दौरान एसएसपी को बुलाने की बात पर अड़ गए।

 

हंगामा के कुछ देर बाद सीओ सिविल लाइन ने छात्रों को समझा बूझकर शांत किया और एसएसपी रोहित सिंह सजवान से मुलाकात कराई। जहां एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी को हत्या में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

थाना प्रभारी सरधना रमाकांत पचौरी पर पहले भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं। बावजूद इसके थाना प्रभारी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। सूत्रों की माने तो पूर्व में लगाए गए आरोपों के तहत एडीजी ने थाना प्रभारी को तलब किया था।

 

यह भी पढ़िए-

छात्र के हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

Related articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts