कैलिफोर्निया स्थित इसी घर में सुनील यादव (इनसेट में) की हुई हत्या
स्टॉकटोन में हुए शूटआउट की ली जिम्मेदारी,
अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कैलिफोर्निया में मचाई दहशत,
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। उसने बताया कि सुनील यादव ने हमारे साथी अंकित भादू की हत्या कराई थी। कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग सुर्खियों में है। इस गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उसने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसकी वजह भी बताई है।
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट में स्टॉकटन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या की गई है। पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स में सुनील यादव एक बड़ा नाम था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को… मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़… भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी हम लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है… और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो… सबका हिसाब होगा।”
लॉरेंस गैंग की मुखबिरी करने का भी लगाया आरोप
रोहित गोदारा ने आगे लिखा, “भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की यूथ को नशे का आदि बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी के ड्रग्स का पर्चा है. जब हमें पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया. वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया. यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा. हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को सूचना देता था.” इस पोस्ट में गोदारा ने चेतावनी देते हुए आगे लिखा है, “हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें…. वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे।”
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दो साल पहले भागा था अमेरिका
सुनील यादव मूलरूप से अबोहर फाजिलक का रहने वाला था और पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था. वह बड़ा ड्रग्स माफिया था, जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. राजस्थान पुलिस ने कुय़ समय पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. बता दें कि सुनील यादव का एक कन्साइनमेंट कुछ साल पहले भारत में पकड़ा गया था. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का माल था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था. उसका यह पासपोर्ट राहुल नाम पर दिल्ली से बना था. उसी वक्त रोहित गोदारा पवन नाम के पर्जी पासपोर्ट से अमेरिका चला गया था।