नई दिल्ली। नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की लास्ट डेट आज यानी 9 सितंबर 2025 तय की गई है। ऐसे में जो छात्र अभी तक राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही पंजीकरण एवं च्वाइस फिलिंग कर लें। आज के बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग एमसीसी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
जो स्टडेंट्स पहले राउंड की काउंसिलिंग में सीट प्राप्त नहीं कर पाए हैं उनको दोबारा से काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद वे च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग प्रक्रिया को पूर्ण सकते हैं। रजिस्ट्रेशन न करने पर आपको राउंड 2 काउंसिलिंग के लिए कंसीडर नहीं किया जायेगा। नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
अकाउंट लॉगिन करने के बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। नीट यूजी राउंड एडमिशन के लिए रिजल्ट 12 सितंबर को जारी किया जायेगा। इसके बाद जिन स्टूडेंट्स को सीट आवंटित होगी वे 13 से 19 सितंबर तक संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। महत्वपूर्ण तिथियों की डिटेल आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।


