Home CRIME NEWS भू-माफियाओं ने 25 लोगो से की करोड़ी की ठगी

भू-माफियाओं ने 25 लोगो से की करोड़ी की ठगी

0

– फर्जी कागजात से कर रहे थे धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस मौन


शारदा रिपोर्टर, मेरठ- किठौर थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं ने भोले भाले लोगों से जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर करीब 15 करोड़ रुपये की ठग कर ली। पीड़ित लोगों ने माफियाओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्जी कर दिया। उसके बाद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी को लेकर पीड़ित लोगों ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की।

 

शनिवार को दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने बताया कि आरोपी जसवीर पुत्र कमल सिंह, निवासी ग्राम समयपुर, थाना मुंडाली, मनोज श्रीपाल निवासी ग्राम समयपुर, थाना मुण्डाली, मेरठ, राहुल पुत्र अजीत सिंह, निवासी ग्राम सिसौली, थाना मुण्डाली, मेरठ, राजदीप सिंह पुत्र धीरज निवासी ग्राम हसनपुर कला, थाना किठौर, रविन्द्र पुत्र सोहन वीर निवासी ग्राम इकला, थाना परतापुर, प्रदीप पुत्र रंजन निवासी ग्राम बडाला, अमन पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम बडाला, अरुण पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बडाला, योगेन्द्र पुत्र रामनिवास, पारथ तोमर पुत्र जगत सिंह, निवासी किठौर और सोनू पुत्र अज्ञात के खिलाफ जिले के काई थानें में धोखाधडी, जालसाजी कर मोटी रकम ठगने के मुकदमें दर्ज है। सभी ने एक गिरोह बना रखा है सभी आरोपी एकराय होकर लोगों से जालसाजी, धोखाधडी करके मोटी रकम ठगते है।

 

पीड़ितो ने बताया कि सभी भू-माफिया हैं, जिनका मास्टर माइंड राजदीप सिंह पुत्र धीरज, निवासी ग्राम हसनपुर कला, थाना किठौर है। भू-माफियों के मुख्यमंत्री द्वारा मुहीम चलायी जा रही है। आरोपियों ने किलुच दिन पहले एक जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर उसने करीब 15 करोड़ की ठगी कर ली थी। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने किठौर थाने में मुकदमा दायर कर दिया था। लेकिन आरोपियों से मिली ईगत के चलते पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

 

सभी पीड़ित लोगों ने शनिवार को एसएसपी से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here