– सुबह किराएदार ने दी चोरी की सूचना, पीड़ित ने दी परतापुर थाने में तहरीर
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव रिठानी में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार की नकदी चोरी कर ली। परिवार मकान के ताले लगाकर दिल्ली में रह रहे अपने बेटे से मिलने गया था। किराएदार ने ताला टूटे देखे तो घटना के बार में सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव रिठानी के रहने वाले मोहित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर एक चैनल में नौकरी करते हैं। 19 अक्टूबर को त्योहारों के चलते मोहित के पिता ब्रह्मपाल शर्मा और मां सरोज शर्मा अपने छोटे बेटे के साथ अपने मकान के ताले लगाकर बेटे मोहित के पास दिल्ली चले गए थे। इसी दौरान चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुस गए।
चोर कमरे में रखी अलमारी से करीब 15 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। बुधवार रात करीब 10 बजे दूसरे मकान में रहने वाला किराएदार किराए के रुपए देने उनके घर पहुंचा तो गेट के ताले टूटे देखकर उसने मामले की जानकारी ब्रह्मपाल को दी। बुधवार देर रात ब्रह्मपाल अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि मकान के सारे ताले टूटे पड़े हुए हैं। अंदर गए तो सामान सब बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी ज्वैलरी व नकदी गायब थी।
पीड़ित ब्रह्मपाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पीड़ित ने चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। चोरी की बड़ी घटना की जानकारी के बाद परतापुर थाना प्रभारी दिलीप सिंह बिष्ट मौके पर नहीं पहुंचे थे। जिसके चलते पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है।