spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpurसहारनपुर की कोमल पूनिया की यूपीएससी में आई 6वीं रैंक

सहारनपुर की कोमल पूनिया की यूपीएससी में आई 6वीं रैंक

-

– हैदराबाद में आईपीएस की कर रही ट्रेनिंग, परिवार ने बांटी मिठाई


सहारनपुर। नकुड क्षेत्र के गांव नथोड़ी की बेटी कोमल पुनिया ने संघ लोक सेवा आयोग (वढरउ) की परीक्षा में आॅल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की है।

जैसे ही यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, कोमल के गांव में जश्न का माहौल बन गया। पिता रणवीर पुनिया बेटी कोमल की 6वीं रैंक की खबर सुनकर परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे। क्षेत्रवासियों ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

कोमल ने पहले भी अपनी प्रतिभा से क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। वर्ष 2016 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी वह जिले टॉपर रही थीं और उसी समय से उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख लिया था।

इससे पहले कोमल को यूपीएससी में चयनित होकर आईपीएस सेवा मिली थी और वह फिलहाल हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं। हालांकि, कोमल का सपना शुरू से ही कअर बनने का था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया।

कोमल की प्रारंभिक पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें सफलता हासिल की। 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई।

12वीं के बाद प्रवेश परीक्षा के आधार पर उनका चयन बीटेक करने के लिए आईआईटी रुड़की के लिए हुआ। बीटेक करने के तुरंत बाद कोमल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। पहली बार में सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी, जिसमें 474वीं रैंक प्राप्त की और उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ।

पिता रणबीर सिंह ने बताया कि कोमल हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण के बीच में कोमल ने यूपीएससी की तैयारी के लिए तीन महीने की छुट्टी ली और छठी रैंक प्राप्त कर कमाल कर दिया। बेटी की इस उपलब्धि पर मां पदमा सिंह भी बेहद खुश हैं।

एमए बीएड तक शिक्षा हासिल करने वाली पदमा सिंह गृहिणी हैं। कोमल का बड़ा भाई विश्वेंद्र सिंह आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर है, जबकि बड़ी बहन रितिका पूनिया फिरोजाबाद में एक इंटर कॉलेज में टीचर है। पदमा सिंह का कहना है कि कोमल हमेशा कहती थी कि मम्मी मुझे आईएएस बनना है। आज बेटी का सपना पूरा हो गया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts