कानपुर। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में फतह हासिल कर टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम अब कानपुर में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मैच में सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे कोहली से फैंस को उम्मीदें थीं कि उनकी वापसी जोरदार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अब विराट जब कानपुर के ग्रीन पार्क में बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके सामने क्रिकेट जगत के दो दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ने पर नजरें होंगी।
हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर और आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की। विराट के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 93 पारियों में 26965 रन दर्ज हैं। उन्हें तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 27000 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 35 रनों की जरूरत है।
विराट अगर बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 35 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वो अपने रोल मॉडल सचिन को पीछे छोड़ देंगे और सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन ने 27 हजार रन 623 पारियों में पूरे किए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 27 हजार पूरे कर सके हैं, जिसमें सचिन के अलावा आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम शामिल है।
विराट ने अब तक 114 टेस्ट में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। आॅस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 52 टेस्ट खेलकर 29 शतक जड़े। इस तरह कोहली के पास कानपुर टेस्ट में उन्हें पछाड़ने का मौका रहेगा। विराट अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट के टॉपर सचिन हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट खेलकर 51 शतक जड़े हैं।