पुलिस के पहरे में सजा पतंगों का बाजार
पतंग विक्रेताओं का कहना है कि वैसे तो साल भर पतंग की मांग रहती है, लेकिन वसंत पंचमी के मौके पर 50 फीसदी पतंग की मांग बढ़ जाती है। इस दिन पतंगबाजी करने के लिए बच्चे और युवा सामान्य और डिजाइनर दोनों ही तरह की पतंग खरीदते है। लेकिन जब पेंच लड़ाने की बात आती है, तो आज भी मुरादाबाद, बरेली और रामपुर की बनी पतंग ही बाजी मार लेती हैं।
खास है वेलेंटाइन वाली पतंग
पुलिस ने नहीं बिकने दिया चाइनीज मांझा
RELATED ARTICLES