Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश खुर्जा: खराब सड़क को लेकर स्कूली बच्चों ने जताया विरोध

खुर्जा: खराब सड़क को लेकर स्कूली बच्चों ने जताया विरोध

0
फोटो परिचय- खराब सड़क का विरोध जताते बच्चे।

– कच्ची रोड पर धरने पर बैठे, कीचड़ से होकर जाना पड़ता है स्कूल


शारदा संवाददाता

खुर्जा। खुर्जा में चोला थाना क्षेत्र स्थित गांव दाउदपुर स्थित इंटर कालेज को जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को लेकर विरोध में स्कूल के बच्चे रास्ते पर बैठ गए। स्कूली बच्चों ने रास्ते पर बैठकर विरोध जताते हुए मार्ग निर्माण की मांग की है।

इससे पूर्व विद्यालय की तरफ से सांसद और विधायक को शिकायत की जा चुकी है। चोला क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर में शांति मेमोरियल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ललिता रानी ने बताया कि विद्यालय में लगभग 1000 बच्चे हैं। काली सड़क से विद्यालय डेढ़ सौ मीटर की अंदर कच्चे रास्ते पर स्थित है।

पूर्व में भी कई बार विधायक और सांसद से रास्ते बनवाने की कई बार मांग की जा चुकी है और लिखित में भी प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ, जब भी बारिश आ जाती है तो कच्चे रास्ते में जल भराव और कीचड़ हो जाता है, जिससे बच्चों को आने और जाने में दिक्कत होती है।

बच्चे कई बार पानी में गिर जाते हैं। बच्चों को वापस घर लौटना पड़ता है। अब विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्या भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here