शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित गांव केली के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह थाने में अपने भतीजे के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने पहुचा था। बृहस्पतिवार को एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए एक दरोगा और थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वस्त दिया है।
गांव केली के रहने वाले चमन लाल ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसके भतीजे विनेश का पड़ोस के रहने वाले अभिषेक से विवाद हो गया था जिसके बाद अभिषेक की माँ ने विनेश को ईट मार दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। पीड़ित का कहना है कि वह अपने भतीजे को लेकर थाने पहुंचा था, इस दौरान आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस कर्मियों से उसकी कहांसुनी हो गई थी।
एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि इसी को लेकर थाना प्रभारी ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने एसएसपी से थाना प्रभारी और एक दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।