spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSकमलेश हत्याकांड: ब्याज पर रुपये देती थी कमलेश, डायरी से गायब हैं...

कमलेश हत्याकांड: ब्याज पर रुपये देती थी कमलेश, डायरी से गायब हैं पेज

-

– मोबाइल से नंबर भी किए गए डिलीट


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कंकरखेड़ा में कमलेश गुप्ता (58) का हत्या के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी खाली हाथ रही। 20 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा। वहीं उधारी का हिसाब किताब रखने वाली डायरी से पेज गायब होने से मामला लूट के बजाए देनदारी से बचने का लग रहा है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर में गुरुवार रात महिला कमलेश गुप्ता (58) का हत्या कर दी गई थी और शव बेडरूम में पड़ा मिला था। परिजनों ने पुलिस को लूटपाट की भी जानकारी दी थी। कमलेश ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। महिला की मौत का राज डायरी के गायब पन्नों में हो सकता है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक महिला के दामाद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी निवासी मयंक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लाला मोहम्मदपुर निवासी स्वाति गुप्ता से हुई थी। उसके ससुर अरविंद गुप्ता व साले मोंटू गुप्ता की लगभग दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घर पर उसकी सास कमलेश गुप्ता अकेले रहती थी।

परिजनों के अनुसार महिला ने लगभग 40 से अधिक लोगों को ब्याज पर लाखों रुपए दे रखे थे। इसे लेकर महिला ने एक हिसाब किताब की डायरी बना रखी थी। गुरुवार दोपहर से महिला फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद उसकी पत्नी स्वाति अपनी मां से मिलने के लिए लाला मोहम्मदपुर पहुंची, जहां उसे मां का शव बेड पर पड़ा हुआ दिखा।

जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि महिला के हाथ के सोने के कंगन, कानों के कुंडल व एक चेन गायब थी। थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है की हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

महिला के मोबाइल के सारे नंबर थे डिलीट

परिजनों के अनुसार मृतक महिला के मोबाइल के सभी कॉल डिटेल डिलीट थी। बेटी ने बताया कि उसने अपनी मां को काफी कॉल की थी। जब मोबाइल चेक किया तो उसमें सभी कॉल डिलीट दिखाई दी थी। परिजनों का शक हत्या की तरफ बढ़ता चला गया। वहीं दूसरी ओर डायरी के कुछ पन्ने भी गायब हैं। डायरी के अन्य पन्नों पर पेन चला रखा है। जिस कारण डायरी का हिसाब पढ़ने में स्पष्ट नहीं आ रहा। पुलिस महिला के नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।

हाईवे से लेकर गांव तक देखे सीसीटीवी

थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने हाईवे से लेकर लाला मोहम्मदपुर रोड तक लगभग दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फिलहाल सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध नहीं दिखाई दे रहा है। अन्य सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts