मेरठ। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के परिणाम आ गए है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अवनीश काजला समर्थित प्रत्याशी पारस शुक्ला 8497 वोट लेकर 2314 वोटो के अंतर से प्रथम स्थान पर रहे।
महासचिव पद पर भी अवनीश काजला समर्थित डा आमिर 3880 वोट लेकर प्रथम स्थान पर रहकर प्रदेश महासचिव नियुक्त हुए । इसके अतिरिक्त जनपद मेरठ से अवनीश काजला समर्थित सुमित विकल मुद्दाबिर अली अब्दुल रऊफ डा जाहिद वाहिद डॉ जुनैद सोनम कुमार देव कुमार गौतम सभी प्रदेश में चुनाव जीतकर महासचिव नियुक्त हुए ।
जनपद मेरठ में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अवनीश काजला समर्थित रवि कुमार ने एक तरफा जीत हासिल की रवि कुमार को 3105 वोट मिले जिन्होंने रोहित कुमार को 2488 मतों से चुनाव हराया ।
चुनाव मे सक्रिय सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 5 प्राइमरी सदस्य बनाने वाला एक सक्रिय सदस्य बना जिसमें 35 वर्ष की आयु वाले ही वोटर बने। इसके अतिरिक्त पश्चिम मे प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस के 33 महासचिव नियुक्त हुए जिसमें 21 महासचिव अवनीश काजला समर्थित रहे ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग अधिकतर जिलों के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी अवनीश काजला समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए।सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने पारस शुक्ला सहित सभी ने अवनीश काजला का विशेष आभार व्यक्त किया ।
अवनीश काजला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को जीत की बधाई दी और सभी शीर्ष नेतृत्व का और श्री राहुल गांधी ,और प्रियंका गांधी का विशेष दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होने संगठन मे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया।
मेरठ से बधाई देने वालो मे महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी , प्रदेश सचिव रंजन शर्मा ,धूम सिंह गुर्जर, हरकिशन वर्मा,सैय्यद रिहानुद्दीन,बबिता गुर्जर,महेंद्र शर्मा,सलीम खान डॉ अशोक आर्य,राजेंद्र जाटव आदि ने मुख्य रूप से बधाई दी।