– घटना सीसीटीवी में कैद।
हापुड़। एक पत्रकार पर हमले के मामले में भाजपा नेता के भाई सहित पांच-छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना सिटी कोतवाली इलाके के अम्बेडकर तिराहे पर हुई, जहां पत्रकार ने मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, गंगापुरा निवासी पत्रकार नवीन गौतम ने बताया कि वह अम्बेडकर तिराहे पर खड़े थे, तभी एक कार उनके पैर पर चढ़ गई। जब उन्होंने चालक को टोका, तो कार सवार युवक दिग्विजय त्यागी उर्फ नानू ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। साथ ही उसने फोन मिलाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पांच-छह लोग मौके पर पहुंच गए और पत्रकार नवीन गौतम के साथ मारपीट करने लगे।
आरोपियों ने कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने पुष्टि की कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

