- बटलर इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
लंदन। इंग्लैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान को दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। वहीं वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। जिसमें लंबे समय के बाद विश्व विजेता कप्तान की वापसी हुई है, तो वहीं 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है।
बता दें, इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल होने के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हो चुकी है। जिसके बाद अब एक बार फिर बटलर इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। बटलर की गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक को आॅस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद हैरी ब्रूक को टीम से बाहर रखा गया है।वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें जाफर चौहान, जॉन टर्नर और डैन मूसली शामिल हैं। टीम में शामिल होने के बाद जाफर चौहान ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में चुना जाना किसे सपने के पूरे होने जैसा है। मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है।