job

JOB: यूपी में रोजगार मेले का 2 सितंबर 2023 को हो रहा आयोजन, पढ़िए पूरी खबर

job

  • विनायक विद्यापीठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 2 सितंबर 2023 ऑफ जॉब फेयर का आयोजन।

 


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे हैं और उसके बावजूद भी उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पाया है, तो ऐसे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है।

 

 

विनायक विद्यापीठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक जॉब फेयर “ऑपर्च्युनिटी 2023” का आयोजन दिनांक 2 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम कैम्पस में होने जा रहा है। जिसमे राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न क्षेत्र की करीब 50 कंपनियां संस्थान में भागीदारी करेंगी तथा हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, बीटेक, डिप्लोमाधारी आदि करीब 1000 युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

 

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए तत्काल इस लिंक https://sewayojan.up.nic.in/IEP/registration.aspx पर अपना पंजीकरण करे और इस फेयर से संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर +91 8630286566 एवं +91 9997369496 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

विनायक विद्यापीठ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने यह जानकारी दी उन्होंने यह भी बताया कि विनायक विद्यापीठ में इससे पहले भी कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here