Home देश झुम्पा लाहिड़ी का अवार्ड लेने से इंकार

झुम्पा लाहिड़ी का अवार्ड लेने से इंकार

0

नई दिल्ली। मशहूर लेखिका झुम्पा लाहिड़ी ने न्यूयॉर्क शहर के नोगुची म्यूजियम से अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है। वे केफियेह पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज हैं और उसी के विरोध में उन्होंने अवॉर्ड ठुकरा दिया है।

हालांकि म्यूजियम का कहना है कि झुम्पा के निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन नई ड्रेस कोड पॉलिसी में केफियेह पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पहले म्यूजियम ने केफियेह (काले या सफेद कपड़े) पहनने के आरोप में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। दरअसल, केफियेह को फिलिस्तीनी एकजुटता प्रतीक के रूप में देखा जाता है। पुलित्जर अवॉर्ड विजेता लेखिका ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है। झुम्पा लाहिड़ी ने हमारी अपडेटेड ड्रेस कोड पॉलिसी के जवाब में 2024 इसामु नोगुची पुरस्कार की अपनी स्वीकृति वापस लेने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here