मेरठ। एटी करप्शन मेरठ ने हापुड़ में ठेकेदार से पचास हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ने हापुड़ के बाबूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटी करप्शन को सूचना मिली थी कि जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रामजी लाल निवासी वैशाली कालोनी मेरठ ने एक ठेकेदार से बिल पास कराने के लिये पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जेई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।