– पार्टी ने सभी 101 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये।
एजेंसी, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बीच, नीतीश की जदयू को एक और बड़ा झटका लगा है। नीतीश की पार्टी जदयू की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफा देने के साथ ही आसमां ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। आसमां ने अपने समर्थकों के बीच रोते हुए सुनाई अपनी पीड़ा। इस्तीफा देने के बाद आसमा ने बताया कि वे आज महुआ से नामांकन करेंगी। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आसमां प्रवीण ने जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ा था।
जदयू ने बिहार चुनाव 2025 के लिए अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जारी इस सूची में सामाजिक के साथ ही क्षेत्रीय संतुलन पर जोर दिया गया है। जदयू की सूची में पिछड़ा समाज को सर्वाधिक 37, अति पिछड़ा को 22, सवर्णों को 22, अनुसूचित जाति को 15 और 1 को अनुसूचित जनजाति से टिकट मिला है। वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय को साधते हुए नीतीश ने अपने उम्मीदवारों की सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवारों और कुल 13 महिला उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है।
जदयू के साथ ही भाजपा ने भी अपने 101 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एनडीए में सीटों का फैसला फाइनल होने के बाद आज से चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा। यूपी के सीएम योगी आज दानापुर में चुनावी सभा कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक अपने बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह बिहा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार आज से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। वहीं कई नेता आज नामांकन भी करेंगे।