जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.2 तीव्रता का आया भूकंप, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:


जम्मू | जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

लेकिन इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर आया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 12:22 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया।

 

– पढ़िए क्यों आता है भूकंप? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है… जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं। एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं।

बता दें रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है। भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है। 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है। 9 यानी सबसे ज्यादा। बेहद भयावह और तबाही वाली लहर। ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं…अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...