जम्मू एवं कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन हुआ। DDMA बारामूला के अनुसार, आज लगभग 14:00 बजे, गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ, जिसमें तीन विदेशी फंस गए। उनमें से एक की मृत्यु हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आए बर्फीले तूफान और हिमस्लन से भारी तबाही की आशंका है। इससे पर्यटकों में हाहाकार मचा हुआ है। सामने आया है कि कई विदेशी पर्यटक इस बर्फीले तूफान के कारण लापता हो गए हैं। इस बारे में एसडीएम तंगमर्ग का कहना है कि दो विदेशी लापता हैं जबकि एक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य पर्यटकों को जिंदा बचा लिया गया है।