Home उत्तर प्रदेश Meerut आर्यन के शतक से आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी रेड की जीत

आर्यन के शतक से आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी रेड की जीत

0

शारदा न्यूज, मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गये मैच में आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी रेड ने आईटीआई ब्लू को हराया।

मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस आईटीआई रेड के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 4 विकट के नुकसान पर 312 रन बनाये।

इनमें आर्यन ने शानदार 102 रनों की पारी खेली जबकि वासु ने भी 89 रन, समीर ने 47 रन व जुनैद ने 55 रन बनाये। बेलिग में गिरीश चौधरी ने 2 व शमी ने एक और आस्था को एक विकेट हासिल हुई। जवाब में आईटीआई ब्लू की पूरी टीम 42.2 ओवरों में 296 रनों पर ही ढेर हो गई। इनमें अंश ने 75, अजय ने 65 व एकलव्य ने 50 रनों का योगदान दिया। जबकि बोलिंग में मिस्बाह ने 3, प्रियायु व गगन और अर्पित को 2-2 विकेट हासिल हुए।

क्रिकेट कोच अतहर अली ने आर्यन को मैन आफ दो मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here