spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsकब्र और मजार तोड़ना ठीक नहीं औरंगजेब विवाद पर बोलीं मायावती

कब्र और मजार तोड़ना ठीक नहीं औरंगजेब विवाद पर बोलीं मायावती

-

नागपुर। औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में  दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पथराव और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण हिंसा भड़क गई। इस दौरान किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया।

इस पूरे मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।

घटना को देखते हुए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। नागपुर ने हिंसा को देखते हुए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, इसके साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाने की सीमाओं पर कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts