spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld Newsइजराइल का गाजा पर बड़ा हमला, एयरस्ट्राइक में 250 फिलिस्तीनियों की मौत

इजराइल का गाजा पर बड़ा हमला, एयरस्ट्राइक में 250 फिलिस्तीनियों की मौत

-


Israel Airstrike in Gaza Strip: इजरायल की एयरस्ट्राइक में करीब 250 फिलिस्तीनियों की मौत की खबर हैं। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद गाजा पट्टी में एक बार फिर से जोरदार हवाई हमला किया। इस हमले में 250 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए।

इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया है। मंगलवार (18 मार्च) को सुबह हुए इजरायली एयर स्ट्राइक से पूरी गाजा पट्टी थर्रा गई। इजरायल का ये हमला पिछले 15 महीनों के सबसे भीषण हमलों में है। इस हमले के साथ गाजा में 57 दिनों की शांति के बाद फिर से खूनी खेल शुरू हो गया।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस इजरायल के ताजा हमलों में हमास के मंत्री, ब्रिगेडियर समेत 250 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के इस भीषण हमले के साथ इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम समझौता टूट चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय में संगठन और प्रशासन प्राधिकरण के प्रमुख और हमास के एक सीनियर अधिकारी ब्रिगेडियर बहजत हसन अबू सुल्तान और उप आंतरिक मंत्री जनरल महमूद अबू वत्फा की मौत हो चुकी है।

युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर नहीं बनी बात

इजरायल ने युद्धविराम समझौते के 42 दिन के पहले चरण के बाद दूसरे चरण की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद युद्धविराम को लेकर फिर से बातचीत शुरू की गई थी।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “इजरायल ने इस हवाई हमले का फैसला हमास की ओर से इजरायली बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने और शांति वार्ता के फेल होने के बाद लिया है।”

इजरायल ने अपने बयान में आगे कहा, “इजरायल अब से अपनी सैन्य शक्ति में और वृद्धि कर हमास के खिलाफ अपने हमले को और तेज कर देगा।”

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायल के हुए इस ऑपरेशन की प्लानिंग IDF ने पिछले हफ्ते के अंत में पेश की थी, जिसे इजरायल के राजनीतिक नेतृत्व की ओर से स्वीकृति भी मिल गई थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts