शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के भौतिक विज्ञान विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने छात्रों को विश्वविद्यालय और विभाग की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर उनका मार्गदर्शन किया तथा छात्रों को नेक एक्रीडिशन दर, अन्य रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साथ ही विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के पद पर कार्यरत होने के नाते सभी छात्रों को विश्वविद्यालय और विभाग में अनुशासन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तदुपरांत भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार मलिक ने छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के बारे में बताते हुए हॉलिस्टिक डेवलपमेंट, एकेडमिक फ्लैक्सिबिलिटी, मल्टीपल एग्जिट एंट्री, मल्टी डिसीप्लिनरी एजुकेशन, रिसर्च एंड इनोवेशन और इंट्रा और इंटर यूनिवर्सिटी मोबिलिटी को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के आधार पर विस्तार से समझाया तथा विभाग में उपस्थित विभिन्न सभी शोध सुविधाओं से अवगत कराया और उनको मल्टी डिसीप्लिनरी स्टडी के लिए प्रोत्साहित किया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शिक्षक गण प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेंद्र कुमार गौतम, डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ कविता शर्मा, विभाग के समस्त कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं भौतिक विज्ञान विभाग एसोसिएशन की तरफ से समन्वयक डॉ विवेक कुमार नौटियाल, अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष वंशिका, अनुज कुमार मावी, तोषी शर्मा एवं भौतिक विज्ञान विभाग एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।वहीं, इंस्टिट्यूट आॅफ बिजनस स्टडीस में एम बी ए प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी हेड सेंट्रल लाइब्रेरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन से छात्रों में कैंपस के एमबीए पाठ्यक्रम पर चर्चा की।