मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव मसूरी गांव में इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क विकसित किया जाएगा। पार्क में उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी। जबकि पार्क का विकास सरकार कराएगी। इसके लिए मैसर्स मेरठ पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के प्रस्ताव पर दो करोड़ 70 लाख रुपये जारी किए गए। प्लेज पार्क के लिए अफसरों के प्रयास की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उपायुक्त उद्योग को प्रशस्ति पत्र भी दिया है।
लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित प्लेज योजना में सहायता राशि तथा हस्तशिल्पियों व परम्परागत कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार लगातार मेरठ में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। प्लेज योजना के अंतर्गत महावीर अग्रवाल, मैसर्स मेरठ पैकेजिंग इंडस्ट्रियल के प्रस्ताव पर राज्य समिति अनुमोदन कर चुकी है। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगों के लिए जमीन न मिलने का मामला उठा था। इस पर मध्यम एवं सूक्ष्म लघु उद्योग एमएसएमई के अंतर्गत प्लेज पार्क का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके तहत प्राइवेट इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित किया जाएगा। मेरठ में मवाना रोड पर ग्राम मसूरी में मैसर्स मेरठ पैकेजिंग इंडस्ट्रियल की ओर से 10.83 एकड़ में 23 भूखंड तैयार किए गए हैं। सरकार उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहायता करेगी। यहां अब उद्योग लगाए जा सकेंगे।