– दिल्ली एयरपोर्ट से सभी घरेलू उड़ानें रद्द।
नई दिल्ली। मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई हवाई अड्डों पर शुक्रवार सुबह भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट और गहरा गया। सैकड़ों यात्री घंटों से टर्मिनल पर फंसे हैं। किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, तो कोई अपने बच्चे के स्कूल प्रोग्राम से चूक गया। हालात यह हैं कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। जो टिकट 5-6 हजार में मिल रहा था, वह अब 30-40 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में यात्रियों का दर्द एयरपोर्ट पर साफ झलक रहा है।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की 400 से अधिक फ्लाइट्स रद्द होने के बाद फंसे यात्री अपने बैगेज की तलाश काउंटर के पास करते नजर आए। कई यात्रियों को न केवल उड़ान रद्द होने का झटका लगा बल्कि उनका सामान भी समय पर नहीं मिल रहा था। इंडिगो की उड़ानों में रद्द और देरी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि उन्होंने संसद में कॉलिंग अटेंशन जमा किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिक उड्डयन मंत्री यात्रियों की बजाय एयरलाइन की मदद कर रहे हैं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द हो रही हैं। पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले भुवनेश्वर जाने के लिए टिकट बुक की थी। सुबह उन्हें संदेश मिला कि फ्लाइट समय पर है, लेकिन चेक-इन के समय पता चला कि फ्लाइट कैंसल हो चुकी है। अगली दिन की फ्लाइट भी रद्द थी और इस हफ्ते कोई आॅप्शन नहीं बचा।
एयरलाइन ने जिम्मेदारी नहीं ली और मौसम को कारण बताया। टिकट 10,000 रुपये का था और रिफंड अभी तक नहीं मिला। हैदराबाद की 92 उड़ानें हुई प्रभावित 5 दिसंबर की स्थिति के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों में रद्द होने की संख्या सामने आई है। आज हैदराबाद में आने वाली उड़ानों में 43 और जाने वाली उड़ानों में 49 फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है।


