– किंग अब्दुल्लाह से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी- ‘भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा पार्टनर, फायदा उठाएं…’
एजेंसी, नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देश स्टार्टअप पर साथ काम कर रहे हैं। भारतीय कंपनियां जॉर्डन में अवसरों का पूरा लाभ लें।
पीएम मोदी 3 दिवसीय विदेश दौर पर हैं, 16 दिसंबर 2025 को जॉर्डन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में कहा कि भारत और जार्डन के संबंध ऐसे हैं जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक साथ मिलते हैं। उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय से अपनी कल की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने विस्तार से चर्चा की कि भौगोलिक स्थिति को अवसर में और अवसर को विकास में कैसे बदला जाए. आपके नेतृत्व में जार्डन विभिन्न क्षेत्रों के साथ सहयोग का पुल बनकर उभरा है।’

भारत को सूखे मौसम में खेती का अनुभव
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास दर 8 प्रतिशत से ऊपर है। यह प्रोडक्टिविटी आधारित शासन और इनोवेशन आधारित नीतियों का नतीजा है। भारत को सूखे मौसम में खेती का बहुत अनुभव है। यह अनुभव जॉर्डन में बड़ा बदलाव ला सकता है। हम प्रिसिजन फार्मिंग और माइक्रो-इरिगेशन जैसे समाधानों पर साथ काम कर सकते हैं। कोल्ड चेन, फूड पार्क और स्टोरेज सुविधाओं में भी सहयोग कर सकते हैं।



