मेरठ– भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) के जिला अध्यक्ष चौ. निखिल राव ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की और समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं किया गया तो 25 अक्टूबर से अनिश्चतकालीन धरना दिया जाएगा।
मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) के जिला अध्यक्ष निखिल राव ने जिलाधिकारी को गन्ना मूल्य वृद्धि, आवारा पशु और किसानों का बिजली बिल और स्मार्ट मीटर इत्यादि को लेकर ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी को दौराला शुगर मिल में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे, किसानों को बेची जा रही नकली कीटनाशक दवाई, दौराला शुगर मिल के आसपास के गांव में हो चुके दूषित पानी जिससे ग्रामीणो मे कैंसर जैसी बीमारी के बारे में बताया।
डीएम से कहा कि पहले भी धरना देकर समस्याओं के समाधान की मांग की थी तो हमें आश्वासन दिया गया था। परंतु छह माह आश्वान को हो चुके है परंतु अब न तो दौराला शुगर मिल किसानों को कीटनाशक दवाई बेचने पर रोक लगी है और न ही आसपास के गांव में पानी की जांच करवाकर वाटर प्यूरी फायर लगवाने का काम किया। जिला अध्यक्ष ने कहा भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर को दौराला शूगर मिल के हैड ऑफिस नई दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन बालियान, युवा मण्डल अध्यक्ष असलम कस्सार, पश्चिमी प्रदेश दिपक सिरोही, युवा जिला अध्यक्ष राजीव राणा, मंडल प्रवक्ता हनीफ राणा, अकरम कुरैशी, रहीस खान, अंकुर त्यागी, सहदेव पाल, मनीष पाल, मोहित पाल, आस मौहम्मद, सोनू अब्बासी, जिनेन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे।