– ग्रुप और उससे जुड़ीं पांच फर्मों पर एक साथ एक्शन, नकदी-गहने मिले।
आगरा। दुग्ध उत्पाद कारोबार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को भोले बाबा डेयरी ग्रुप और उससे संबंधित फर्मों पर एक साथ कई शहरों में सर्वे शुरू किया गया। शुरूआती जांच में करोड़ों रुपये की नकदी और कीमती आभूषण मिलने की सूचना है। अभी सर्वे का काम चल रहा है।


