Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutशोभित में अंतर विवि खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

शोभित में अंतर विवि खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ


मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस पर तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद, कुलसचिव गणेश भारद्वाज ने मशाल जलाकर किया। एनसीसी के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान वाणी स्कूल के बच्चों ने प्रेरणा दिवस पर विश्वविद्यालय पहुंचकर विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया।

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। हर छात्र कुछ न कुछ सिखाता है। तीन दिवसीय प्रेरणा दिवस की शुरूआत फुटबॉल मैच से की गई। कुलाधिपति ने छात्रों का परिचय प्राप्त कर टॉस उछाला। टीम अंबर के कप्तान पीयूष पंत के नेतृत्व में ऋषभ ने निर्णायक गोल कर प्रतिद्वंदी टीम को 3-2 से हराया। इसके अलावा कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, लंबी कूद, ऊंची कूद, पोस्टर मेकिंग, नुकड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी के मैच में खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस दौरान डॉ. विनोद त्यागी, डॉ. दिव्या प्रकाश, डॉ. अभिषेक डबास, राज किशोर सिंह, राजेश पांडे, जितेंद्र जादौन, शमशाद हुसैन, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. नेहा वशिष्ठ, डॉ. नेहा त्यागी, डॉ. ममता बंसल, शिखा चौधरी, डॉ. एवगेनिय जरिकोवा, अभिनव पाठक, निशांत चौधरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments