Home Delhi News जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी...

जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी यह अहम जानकारी, पढ़िए पूरी खबर

0
In view of the G20 summit, Delhi Metro Rail Corporation gave this important information

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए Delhi Metro रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को ट्रेन सेवा के समय को लेकर जानकारी दी। 

दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। इस अवधि (8 से 10 सितंबर) के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here