- पत्नी की हत्या के बाद खुद पहुंचा थाने।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- मामूली विवाद के बाद पत्नी का गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम में किराए के मकान पर रहने वाले एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पत्नी की हत्या कर खुद पुलिस को लेकर पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शादी करीब 19 साल पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। आरोपी की दो बेटियां भी है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
माधवपुरम सेक्टर एक में किराए के मकान में रहने वाले मोहित ने शनिवार की सुबह 4 बजे अपनी पत्नी सलोनी शर्मा की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंच गया। आरोपी थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने सलोनी की लाश को बेड पर पड़ा देखकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति मोहित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, मोहित नशे का आदी है जिसके चलते पति-पत्नी में आए दिन विवाद रहता था।
आरोपी मोहित अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मिथिलेश के मकान में एक साल से किराए पर रह रहा था। पुलिस आरोपी से हत्या करने के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।