मेरठ– लोहिया नगर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न में पत्नी की बहन की पैरवी करना एक युवक को भारी पड़ गया। हुमायूं नगर का रहने वाला बुंदू खान अपने घायल बेटे शहाबुद्दीन को एंबुलेंस में लेकर बुधवार को कप्तान का ऑफिस पहुंचा।
बुंदू ने बताया कि शहाबुद्दीन की पत्नी की बहन नजमा का अपने पति से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। जिसकी पैरवी के लिए शहाबुद्दीन नजमा के साथ अक्सर कचहरी जाता था। इसी रंजिश में बीती 4 अक्टूबर को नजमा के पति और अन्य रिश्तेदारों ने हापुड़ रोड से गुजरते शहाबुद्दीन पर हमला बोलकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे काजीपुर गांव में एक घर में ले जाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद घायल शहाबुद्दीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने खेल करते हुए आरोपियों के खिलाफ मारपीट की मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अपने घायल बेटे को लेकर कप्तान ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।