Home न्यूज़ बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

0

मेरठ– परतापुर थाना पुलिस को शुक्रवार (15 नवंबर) को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिल गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी संख्या में चोरी के तार बरामद किए हैं। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार गैंग काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस को कुछ दिन पहले बदमाशों का इनपुट मिला था। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

मोहद्दीनपुर चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर उन्होंने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग को घेर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गैंग का सदस्य जाहिद निवासी पावली खास थाना पल्लवपुरम और आमिर न्यू बस अड्डा गाजियाबाद सहित कबाड़ी फरमान निवासी मालिक कॉलोनी मुरादनगर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी संख्या में चोरी का तार बरामद किया है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर गैंग के इंतजार शादाब सलमान और अमीर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here