मेरठ – दौराला स्थित चौधरी मुख्तार सिंह राजकीय महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज की 104 छात्राओं में से 78 छात्राओं को फेल कर दिए जाने के मामले में सोमवार को एबीवीपी संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने एचओडी अरुण कुमार गौतम के खिलाफ कार्रवाई और परीक्षा कॉपी की दोबारा जांच कराने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार के कार्यालय के आगे धरना दिया। जानकारी पर तहसीलदार अनुराग सिंह, नायाब तहसीलदार राहुल सिंह, भूपेन्द्र सिंह और दौराला पुलिस मौके पर पहुंची। छात्राओं ने तहसीलदार और दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को एचओडी अरुण कुमार गौतम के खिलाफ तहरीर दी।
कॉलेज की छात्राओं साक्षी सिंह, रितु सिंह, रिंकू कुमारी, रितिका यादव, आरती, खुशी मिश्रा, कोमल, नंदनी यादव, वैष्णवी आदि ने बताया था कि 104 छात्राओं में से 78 को फेल कर दिया गया था। एचओडी पर छात्राओं के रंग को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। बताया कि एचओडी बोलते है कि जो लड़की सुंदर नहीं है तुम बीए, बीएससी कर लो, जो सुंदर है वह यही रहकर पढ़ाई करो, साथ ही फेल होने पर जब छात्राओं ने कहा कि क्या वह आत्महत्या कर ले तो उनसे कहा गया कि कर लो आत्महत्या। सोमवार को एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि छात्राओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।
तहसीलदार अनुराग सिंह ने बताया कि छात्राओं से वार्ता कर समझाया गया है। एडओडी के खिलाफ छात्राओं ने तहरीर दी है। परीक्षा कॉपी की जांच कॉलेज की नियमावली के अनुसार कराई जाएगी। प्रधानचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि छात्राओं की परीक्षा कॉपियों की जांच कॉलेज में नहीं की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।