समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कानून व्यवस्था और बाढ़ को लेकर विकास भवन में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि, सरकार कि, मंशा है कि, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
मंत्री ने कहा कि विकास और सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए मंत्री ने फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई और जलभराव रोकने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने पिछले दिनों मेरठ में बारिश के कारण हुए जलभराव पर नगर आयुक्त से नाराजगी दिखाते हुए कहा कि बारिश से पहले नालों की सफाई क्यों नहीं हुई, इस पर रिपोर्ट तैयार कर उन्हें दें।
उन्होंने कहा कि, मेरठ के हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में गंगा के उफान के कारण बाढ़ आई है। इसने खेती और रोजगार को प्रभावित किया है, जिससे ग्रामीणों में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जबकि, कई किसान गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि, वह मौके पर जाकर मुआयना करें और बाढ़ से ग्रस्त लोगों की सहायता करें।
बैठक में राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताड़ा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।