Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutटेंपो यूनियन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, चालकों का...

टेंपो यूनियन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, चालकों का एसएसपी आॅफिस पर प्रदर्शन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। परतापुर क्षेत्र निवासी एक दबंग पर फर्जी टेंपो यूनियन बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों टेंपो चालकों ने एसएसपी पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पीड़ितों का आरोप है कि शिकायत करने पर खुद को भाजपा नेता बताने वाला दबंग मंत्री और विधायकों की धमकी देकर टेंपो चालकों के साथ मारपीट करता है।

मंगलवार को नितिन, आमिर, सलमान, राहुल, दानिश, लल्लू, हिमांशु और बबली सहित दर्जनों टेंपो चालक एसएसपी आॅफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह परतापुर से रिठानी तक टेंपो चलाते हैं। टेंपो चालकों का आरोप है कि रिठानी निवासी जयवीर प्रधान खुद को भाजपा का नेता बताता है।

जयवीर ने एक फर्जी टेंपो यूनियन बनाई हुई है। हर टेंपो चालक को रोज 40 रुपए की पर्ची कटवाने पर मजबूर किया जाता है। जो भी टेंपो चालक इस अवैध उगाही का विरोध करता है, उसके साथ जयवीर के गुर्गे मारपीट और अभद्रता करते हैं। वहीं, टेंपो यूनियन का प्रधान जयवीर खुद को भाजपा के मंत्रियों और विधायकों का करीबी बताकर टेंपो चालकों को बंद कराने की धमकी देता है। पीड़ितों ने इस संबंध में कुछ वीडियो भी पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments